ॐ हम अपने विषय में थोड़ा आपके सामने कुछ रखना चाहते हैं की यह मिठाई का व्यापार हमारे खून में रचा बसा हुआ है। यानि हमारे दादा जी के समय से ही है। इस काम में हैं और खोये के व्यापार में ही हमारी सारी पुस्ते लगी हुई हैं। और हम सब भाई दिल्ली के ही रहने वाले हैं। दादा जी पिता जी यू,पी मोदी नगर गांव सौंदा से दिल्ली आये दूध और खोये का व्यापार करने सन- १९६२-६३में आये थे।। और हमारे पिता जी जिनको हम बाऊजी के नाम से सम्बोधित करते हैं। उनके आशीर्वाद से सन-२००२ में हमने नॉएडा में काम शुरू किया।। शुरू में हमारे साथ कुछ साझेदार थे फिर कुछ समय बाद वो अलग हो गए हमने कुछ और भी संस्थान खोले मगर हमें उन साझेदारों से अलग होना पड़ा। अब हम सिर्फ नॉएडा सेक्टर -२९ ब्रह्मपुत्र शॉपिंग काम्प्लेक्स मार्किट में ही- JSB EVERGREEN SNACKS AND SWEETS PVT LTD AND JSB BAKERS ( A UNIT OF JSB EVERGREEN SNACKS AND SWEETS PVT LTD ) के नाम से काम काज कर रहे हैं।।